pulwama student shraddhanjali

Gurukulam Public School Hamirpur: गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हमीरपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

Gurukulam Public School Hamirpur: कवि आशीष बादल ने अपने जवानों को समर्पित कविता का पाठ किया..

हमीरपुर, 14 फ़रवरी: Gurukulam Public School Hamirpur: कोविड के बाद आज पहले दिन नर्सरी से स्कूल फिर से खुल गए हैं. स्कूल के प्रथम दिन गुरुकुलम पब्लिक स्कूल हमीरपुर में माता सरस्वती की वंदना के उपरांत पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान प्रिंसिपल रूपक गुप्ता एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने दीप एवं कैंडल प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया…

इसके बाद सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया..प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता एवं प्रधानाचार्या ने बच्चों को पुलवामा हमले के विषय में बताया एवं देशप्रेम की शिक्षा दी.. इस दौरान कवि आशीष बादल ने अपनी जवानों को समर्पित कविता का पाठ किया..

सभी बच्चों में कोविड को लेकर सतर्कता दिखी एवं बच्चों ने खुद मास्क लगाकर सभी को मास्क लगाने का सन्देश दिया.. इस दौरान दीपक कुमार, आशीष बादल, वंदना, नेहा, रिया, प्रीती, आकांक्षा,पल्ल्वी,अनम एवं ख़ुशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपलब्ध रहे..

यह भी पढ़ें:-Tribute to pulwama martyrs: पुलवामा हमले की बरसी आज, पूरा देश कर रहा नमन, पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Hindi banner 02