Gujarat corona new cases: गुजरात में कोरोेना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, नए 17,119 मामले दर्ज, 10 मरीजों की मौत
Gujarat corona new cases: राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 79,600 पर पहुंच गई
गांधीनगर, 18 जनवरीः Gujarat corona new cases: गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से राज्य में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के नए 17,119 मामले सामने आए हैं। दर्ज नए 17,119 मामलों में से अहमदाबाद में सर्वाधिक 6078 मामले सामने आए हैं। जबकि सूरत में संक्रमण के नए 3,986 मामले सामने आए हैं। वहीं वड़ोदरा में 1670 मामले, राजकोट में 1461 मामले, भावनगर में 501 मामले सामने आए हैं।
गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़़ों के अनुसार आज इस संक्रमण से 10 मरीजों की मौत भी हुई हैं। दर्ज 10 मौतों में से सूरत में 5 मौतें, अहमदाबाद में 3 मौतें, भावनगर और वलसाड़ में 1-1 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 7,883 मरीज ठीक हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।
क्या आपने यह पढ़ा….. India post payments bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ एक डिजिटल भुगतान बैंक बना
राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 79,600 पर पहुंच गई हैं। जिसमें से 113 मरीजों की हालत काफी नाजुक है उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया हैं। जबकि 79,487 मरीजों की हालत स्थिर हैं। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 10,174 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।