DM Varanasi rajlingam

Guidelines of Varanasi DM: छठ पर्व के मुकम्मल इंतजाम के लिए जिलाधिकारी का दिशा निर्देश

Guidelines of Varanasi DM: काशी मे छठ पूजा हेतु गंगा घाटों की सफाई के साथ समुचित प्रकाश की व्यवस्था करें सुनिश्चित…एस. राजलिंगम

  • मजबूत बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा का हो मुकम्मल इंतजाम -डीएम
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 04 नवंबर:
Guidelines of Varanasi DM: डाला छठ पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने सोमवार को अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमों घाट आदि के अलावा ईश्वरगंगी तालाब आदि का निरीक्षण कर नगर निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अस्सी घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित पुरोहित व अन्य लोगों से घाट पर आने वाली श्रद्धालुओं-व्रतियों की अनुमानित संख्या की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त को घाट पर जमी सिल्ट की सफाई, मिट्टी समतलीकरण, चेजिंग रूम, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, बेरिकाडिंग, लाइटिंग, साइनेज और आस पास के मलबे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। मौके पर कम मैनपावर के लगे होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार व अपर नगर आयुक्त को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:- Eleventh Foundation Day celebrations concluded: एकादश स्थापना दिवस समारोह हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न

उन्होंने अपर नगर आयुक्त को ठेकेदार और मैनपावर बढ़ाकर सभी घाटों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन की बेहतर प्लान तैयार कर लें। इसके अलावा उन्होंने ईश्वरगंगी तालाब का भी निरीक्षण किया। वहाँ पर साफ सफाई का काम चल रहा था।उन्होंने जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें