Girl raped in surat: शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय किशोरी से बनाए संबंध, पढ़ें पूरा मामला
Girl raped in surat: सूरत के अडाजण की घटना, आरोपी ने निजी पलों का वीडियो बनाकर मित्रों में किया साझा
सूरत, 27 अप्रैलः Girl raped in surat: सूरत के अडाजण में 14 वर्ष की एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म (Girl raped in surat) किए जाने का मामला सामने आया हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने निजी पलों के वीडियो बनाकर उसे अपने मित्रों में शेयर कर दिए।
पुलिस के अनुसार अडाजण राज वर्ल्ड के निकट स्थित अशोक वाटिका सोसायटी निवासी उमंग उर्फ बोनी प्रह्लाद पटेल ने एक 14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर चार महीने तक उससे बार-बार दुष्कर्म किया। इसके बाद निजी पलों का वीडियो बना लिया। इस बारे में किसी से कहने पर वीडियो को शेयर करने की धमकी दी।
क्या आपने यह पढ़ा…… Ahmedabad train canceled: अहमदाबाद-पालनपुर सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 5 जोड़ी ट्रेनें निरस्त रहेगी, देखें पूरी लिस्ट
हालांकि आरोपी ने अपने मित्रों में यह वीडियो शेयर कर दिए हैं। इस संबंध में किशोरी के परिजनों ने अडाजण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित धाराएं लगाकर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी हैं।