admin ajax 2

General conference cultural program: परप्रांतीय संगठन द्वारा महासम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

General conference cultural program: कार्यक्रम में उत्तर भारतीय लोग गीत सहित विविध विधाओं के गीत संगीत पेश किए जाएंगे

अहमदाबाद, 21 मईः General conference cultural program:अहमदाबाद स्थित गुजरात परप्रांतीय अन्य भाषाभाषी प्रकोष्ठ द्वारा 22 मई रविवार को सायं 5.30 बजे वस्त्राल स्थित आर.टी.ओ. रोड कामधेनु मैदान में महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रस्तावित सम्मेलन में कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी।

यूपी, बिहार एमपी, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलगाना, ओरिसा, असम छत्तीसगढ़, झारखण्ड, हरियाणा, पंजाब के लोग होंगे शामिल

  • गुजरात मे पहली बार पर प्रांतीय महा सम्मेलन का आयोजन
  • तेजेंद्र जूँगी सिँह चौहान के द्वारा आयोजन
  • गुजरात के 42 संघठन ने दिया समर्थन
  • 20 हजार लोग होंगे शामिल
  • मुफ्त मे पुस्तक वितरण 3 हजार विद्यार्थियों को
per prantiya invetation

General conference cultural program: प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अखिल भारतीय स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर भारतीय लोग गीत सहित विविध विधाओं के गीत संगीत पेश किए जाएंगे। इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार बहुत बड़े पैमाने पर दिया गया है।

IMG 20220521 WA0018

कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार दिनेशलाल यादव (निरहुआ) सांसद एवं लोकगायक मनोज तिवारी, वीर रस के गायक राम भदावर आराध्या शर्मा, अनिल यादव, मनकुमार, मध्य प्रदेश से जगदीश गूर्जर अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में 3 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त में पुस्तक वितरित की जाएगी। यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा, पंजाब के लोग इस कार्यक्रम में होंगे शामिल।

क्या आपने यह पढ़ा… Okha-Bhavnagar express: 24 मई की ओखा-भावनगर एक्सप्रेस वगड़िया स्टेशन के नॉन-प्लेटफॉर्म लाइन पर आएगी, जानें विस्तार से…

प्रस्तावित सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी.आर.पाटिल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोरधन झड़पिया, मनपा महापौर किरीट परमार, उत्तरप्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, पूर्व महापौर तथा विधायक हिम्मतसिंह पटेल, विधायक प्रदीपसिंह जाड़ेजा सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

Hindi banner 02