dharmpal singh

Gaushala: प्रदेश में गौशालाओं को बनाया जायेगा आत्मनिर्भर: पशुधन मंत्री

Gaushala: गौशालाओं को स्थानीय महिला समूहों द्वारा किया जायेगा संचालन, पशुपालन के द्वारा किसान परिवारों की आय मे होगी आशातीत वृद्धि

  • Gaushala: पराग की सभी समितियों को कराया जायेगा चालू, दुग्ध उत्पादकों का होगा नियमित भुगतान
  • पशुमित्र बनने की अपील किया पशुधन मंत्री ने, बेजुबानो के लिए किया गया कार्य है महत्वपूर्ण
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 अगस्त:
Gaushala: प्रदेश की गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाया जायेगा. गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनने से ना केवल पशु पालको के आय मे बृद्धि होगी बल्कि पशुधन को भी बेहतर ढंग से संरक्षित किया जा सकेगा. उक्त विचार उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे व्यक्त किया.

सिंह ने आगे बताया कि गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन मे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए स्थानीय महिला समूहों को बड़ी जिम्मेदारी देकर, किसानों के पारिवारिक आय मे बृद्धि हो सकेगी. पशु पालन क्षेत्र मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से, ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आय बढ़ेगी साथ ही उनके जीवन स्तर को भी उठाया जा सकेगा.

Rakhi Sale 2024 ads

आपने आगे बताया कि, पराग की सभी समितियों को चालू किया जायेगा. प्रदेश मे दुग्ध उत्पादन मे बृद्धि हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है. किसानो और दुग्ध उत्पादकों को नियमित भुगतान की जायेगी. हर जिले मे नई दुग्ध समिति बनाई जा रही हैं. सरकार की मंशा स्पष्ट है कि पशुधन के माध्यम से किसानों की आय मे बृद्धि हो, ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके. आपने गंगा तीरि गायों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु पशु पालकों को प्रेरित किया.

पशुधन मंत्री धर्म पाल ने आम जनता से पशुओं से मित्रता का भाव रखने की अपील किया. आपने कहा कि बेजुबानो की परवाह करना, उनकी देखभाल और उनको संरक्षित करना एक पुनीत कार्य है. पशुओं से मित्रता का भाव रखना चाहिए. गौ पालन के साथ साथ किसान भाई बकरी, भेड़, मुर्गी पालन करके अपनी आय बढ़ा रहे हैं. इस दिशा मे प्रदेश सरकार किसानों को हर संभव मदद दे रही है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें