Food Grain Distribution

Food Grain Distribution in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में खाद्यान वितरण की तिथि बढ़ी

whatsapp channel

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 29 मार्चः
Food Grain Distribution in Varanasi: शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह मार्च हेतु आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों हेतु आवंटित त्रैमास माह जनवरी-फरवरी-मार्च के सापेक्ष आवंटित चीनी का 03 किग्रा.चीनी प्रति अन्त्योदय कार्ड रु- 18/- प्रति किग्रा. की दर से माह मार्च में 29 मार्च तक होने वाले निशुल्क वितरण की तिथि विस्तारित कर अब 31 मार्च तक कर दी गई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Mango Benefits: स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी सरताज है आम, कोसों दूर रहेंगी ये बीमारियां

उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के अन्त्योदय कार्डधारक एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह दिसंबर में गेहूं व चावल निःशुल्क तथा अन्त्योदय कार्डधारकों में मूल्य 54 में 03 किग्रा. चीनी का 15 से 29 मार्च तक अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किग्रा. खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल) की दर से निःशुल्क व प्रति अन्त्योदय कार्ड-03 किग्रा चीनी निर्धारित मूल्य रु.54/- में तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा गेहूं व 03 किग्रा चावल) की दर से निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नही रहेगी। अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल दुकान से चीनी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि वितरण की पूर्व में अंतिम तिथि 31 मार्च है और आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न व चीनी प्राप्त न करने वाले कार्डधारक, वितरण की अंतिम तिथि 31 मार्च को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न व चीनी प्राप्त कर सकते है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें