fitness run awrd

Fitness run: डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज की NSS के संयुक्त तत्वाधान में “फिटनेस रन” का किया गया आयोजन

दिल्ली, 27 सितंबरः Fitness run: डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज , दिल्ली विश्वविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना द्वारा कॉलेज की एन. एस. एस के संयुक्त तत्वाधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत “फिटनेस रन” की आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सरला भारद्वाज, कार्यक्रम अधिकारी एन. एस. एस के नेतृत्व में किया गया , जिसमें कॉलेज के छात्रों विशेष रूप से एन. एस. एस. और एन. सी. सी के कैडेट की भागीदारी रही। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा शर्मा , इन्चार्ज रोड सेफ्टी सेल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रही , इस अवसर पर उन्होंने छात्रों द्वारा आयोजित रोड सेफ्टी रैली का उद्घाटन किया।

Fitness run, dr bhimrao collage

Fitness run: इस कार्यक्रम के सफलतापूवक आयोजन में शिक्षकों डॉ.अरविन्द कुमार यादव एन सी सी प्रभारी , डॉ. अंजू , डॉ. अनुराधा , डॉ. रविन्द्र सिंह , डॉ. अर्चना माथुर , डॉ. साक्षी , डॉ. राजबाला गौतम की सक्रिय भूमिका रही। 50 विद्यार्थियों ने इस रैली में भागीदारी की। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कॉलेज के प्रो. डॉ. जी के अरोड़ा ने शुभकामना संदेश दिया तथा आयोजन हेतु आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:-world contraceptive day: स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भनिरोधक सामग्री वितरित कर समुदाय को किया गया जागरूक

Whatsapp Join Banner Eng