Empowerment camp: जिले के दस प्रखंडो में लगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

 Empowerment camp

शनिवार को जिले के दस प्रखंडो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक सशक्तिकरण शिविर (Empowerment camp) लगाया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 88 हजार 681 लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

  • हर किसी को स्वस्थ, सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध – न्यायाधीश
  • 88 हजार 681 लोगों को प्रदान किया सरकारी योजनाओं का लाभ

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 06 फरवरी:
(Empowerment camp) इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर तबके को स्वच्छ, सुलभ व सरल न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) प्रतिबद्ध है। आज लोग जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अब उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पीएलवी अथवा डालसा कार्यालय से संपर्क करें।

(Empowerment camp) शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए न्यायाधीश ने बताया कि जिले के दस प्रखंड निरसा, कलीयासोल, एग्यारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, बाघमारा, धनबाद, तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी में एक साथ विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया। कुल 88681 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

इसमें आवास योजना के तहत 1077 लोगों को आवास बनाने हेतु राशि दी गई। छात्रवृत्ति योजना के तहत 1321 छात्रवृत्ति की रकम दी गई। पैंट शर्ट साड़ी योजना के तहत 2487 लोगों को पैंट शर्ट साड़ी प्रदान किया गया। 57 लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng

किसान योजना के तहत 18 लोगों के बीच राशि का वितरण किया गया। 19 हजार 169 लोगों को ग्रीन राशन कार्ड, 2 हजार 133 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड, मातृत्व योजना के तहत 202 लोगों को राशि दी गई। स्वास्थ्य योजना के तहत 107 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

उन्होंने बताया कि हर प्रखंड में न्यायिक पदाधिकारी, सिविल जज तवींदा खान, अर्पित श्रीवास्तव, प्रतिमा उरांव, रितु कुजूर, मौमिता गुइन, संगीता, गौरव खुराना, रित्विका सिंह, श्रुति सोरेन, प्रोबेशनरी ऑफिसर दिव्या राघव, महेंद्र पंडित, जेनिस मिंज, सृष्टि कुमारी, पूजा पांडे, अनुष्का जैन, प्रग्येस निगम, अंकित कुमार सिंह, दिव्या अश्वनी, मौजूद थे।

वहीं पैरा लीगल वालंटियर पंकज कुमार वर्मा, निमाई प्रमाणिक, ज्योति नंदन सिंह, हेमराज चौहान, किशोर रविदास, ध्रुव कुमार, प्रकाश गोप, बासुदेव महतो, सौरभ जायसवाल, ओमप्रकाश दास, विपिन कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, अजीत कुमार, जय किशोर शर्मा, बसंत द्विवेदी, डालसा के अनुराग कुमार, अक्षय कुमार सहित प्रखंडों के मुखिया, पंचायत सेवक, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, लेबर कमिश्नर प्रवीण कुमार, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़े…..गुजरात: डीसा के (wife killer) सीए ने दो लाख रूपये देकर पत्नी की हत्या करवा दी, पढ़े पूरी खबर