Election commission of india: भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त 18 सितंबर को आबूपर्वत आएंगे

Election commission of india: सुशील कुमार 19 सितंबर को आबूपर्वत में राजकीय एवं एनसीएससी के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 17 सितंबरः Election commission of india: भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र एवं चुनाव उपायुक्त चंद्र भूषण कुमार 18 सितंबर को उदयपुर से रवाना होकर आबूपर्वत पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम आबूपर्वत में करेंगे। 19 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आबूपर्वत में बैठक लेंगे।

इसी प्रकार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग व एनसीबीसी आयोग के सचिव सुशील कुमार 19 सितंबर को आबूपर्वत में राजकीय एवं एनसीएससी के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Red fort violence case: लाल किला हिंसा मामले के आरोपी लक्खा सिधाना को मिली जमानत, जानें क्या है मामला

इसी क्रम में भारत सरकार के सदस्य, अंतरिक्ष, परमाणु उर्जा, पृथ्वी आयोग के सचिव तललीन कुमार 23 सितंबर से 25 सितंबर तक माउंट आबू के प्रवास पर रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng