ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को पीएमसीएच ने किया सम्मानित

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 07 नवम्बर: धनबाद पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) ने आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को सम्मानित किया। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रक्तदान शिविर कैंप में पीएमसीएच की ओर से रविंद्र कुमार ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों एके दा, एनके खवास, विश्वजीत मुखर्जी के हाथों में प्रशस्ती पत्र और मोमेंटो प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन समय-समय पर सामाजिक कार्य करते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी करता हैं। आज के ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में यूनियन के मो आलमगीर अशरफ, दीपक कुमार तथा कपिल कुमार ने ब्लड देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में यूनियन के आरके प्रसाद भी मौजूद थे।