varanasi

केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने सेवा बस्ती में बांटे राशन, किया वृक्षारोपण

Dr. Neelkanth Tiwari: केंद्र की मोदी सरकार लगातार 7 वर्षों से हर जरुरतमंद के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया है-डॉ0नीलकण्ठ तिवारी

  • तत्परता का नतीजा है कि इतनी अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद कोरोना महामारी की पहली वेव में विजयी हुआ तथा दूसरी वेव पर भी काबू पाने की और अग्रसर है-पर्यटन मंत्री
  • प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में महामारी के बीच किसानो के हित का ख्याल रखते हुए रिकार्ड फसल की खरीदी हुई है
  • मजदूर, ठेला-पटरी व्यवसीय जैसे लोगों के लिए भरण-पोषण भत्ता की व्यवस्था की गई है

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 मई: Dr. Neelkanth Tiwari: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में सेवा कार्य दिवस मनाया गया। इस क्रम में वाराणसी दक्षिणी के विधायक व प्रदेश के पर्यटन मन्त्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कोनिया स्थित आईडीएच कालोनी में आचार्य नरेन्द्र देव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छता अभियान चलाया तथा पार्क में वृक्षारोपण किया।

Whatsapp Join Banner Eng

मंत्री डॉ0 तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने दुर्गाकुंड क्षेत्र के नवाबगंज वार्ड में भी डॉ0 अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के सभी बस्तियों में सेवा कार्य करते हुए, दुर्गाकुंड सेवा बस्ती, गंगा नगर, भदऊँ में नाविक समाज में मास्क व खाद्य सामग्री व बच्चों को टाफी-चिप्स के पैकेट वितरित किया। वितरण के पश्चात क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व नागरिकों संग प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुना।

मंत्री डॉ0 नीलकण्ठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने कहा कि मोदी सरकार लगातार 7 वर्षों से हर जरुरतमंद के लिए पूरी तत्परता से कार्य किया है। उसी तत्परता का नतीजा है कि इतनी अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद कोरोना महामारी की पहली वेव में विजयी हुआ तथा दूसरी वेव पर भी काबू पाने की और अग्रसर है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में महामारी के बीच जहाँ किसानो के हित का खयाल रखते हुए रिकार्ड फसल की खरीदी हुई है, तो दूसरी तरफ़ मजदूर, ठेला-पटरी व्यवसीय जैसे लोगों के लिए भरण-पोषण भत्ता की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े…..मंत्री रवीन्द्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने सेवा बस्तियों में बांटे सैनिटाइजर, मास्क,भोजन सामग्री व बच्चों को उपहार

डॉ0 तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने कहा की कोरोना के विरुद्ध लडाई अभी जारी है, इसीलिए बिना मास्क के कहीं ना निकलें तथा अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। सभी स्थलों पर मण्डल अध्यक्षों, पार्टी के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।