Sarnath Varanasi

Development of Sarnath by VDA: वी डी ए के द्वारा विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सारनाथ का चतुर्दिक विकास

Development of Sarnath by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण में प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ परिक्षेत्र का विकास परियोजना की सम्पन्न हुयी अंतर्विभागीय बैठक

  • विकास परियोजना पर खर्च होंगे 72.63 करोड़ रूपये

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 नवंबर:
Development of Sarnath by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा विश्व स्तरीय बौद्ध धर्म स्थल सारनाथ का पर्यटन की दृष्टि से चतुर्दिक विकास किया जा रहा है. परिसर के निकट अवस्थापना सुविधाओं को उच्चीकृत करने का कार्य निरंतर जारी है. पर्यटन विकास के साथ-साथ उक्त स्थल के समीप गरीब / स्ट्रीट वेन्डर के व्यावसायिक स्थल के उच्चीकरण कार्य भी संपन्न हो रहा है.

आम जनमानस को मूलभूत अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ परिक्षेत्र का विकास कार्य कराया जा रहा है। प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ परिक्षेत्र का विकास परियोजना की लागत रू0 72.63 करोड़ है. यह परियोजना विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है. प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ परिक्षेत्र का विकास परियोजना के अन्तर्गत मुख्य रूप से संपन्न करायें जाने वाले कार्य…..

  • धर्मपाल मार्ग पर स्ट्रीट पेडेस्ट्रियन/प्रामिनाड एवं स्ट्रीट लाईटिंग।
  • ऋषिपत्तन एवं अशोक मार्ग पर वेहिकुलर डेवलपमेन्ट का कार्य।
  • सीवर लाईन एवं ड्रेनेज सिस्टम का कार्य।
  • विद्युत के ओवरहेड तारों की अण्डरग्राउण्ड केबलिंग।
  • विजिटर सेन्टर/पर्यटक सूचना केन्द्र।
  • पार्किंग का विकास कार्य।
  • साईनेज एवं इण्टरप्रेटेशन वाल।
  • वेन्डिंग जोन एवं डिजाईनर वेन्डिंग काट्‌र्स।
  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट।
  • चौराहों एवं तिराहों के सौन्दर्यीकरण।
  • लास्ट माइल कनेक्टिविटी।(29-स्मारक को आपस में जोड़ना एवं जीर्णोद्धार का कार्य)
  • सी.सी.टी.वी., वाई-फाई एवं एल.ई.डी. स्क्रीन।
  • दिव्यांगजनों एवं वृद्ध पर्यटकों के सुविधार्थ गोल्फकार्ट।
  • आधुनिक जनसुविधायें एवं पेयजल सुविधाएं।
  • पर्यटकों के स्वच्छ खान-पान के लिए कस्टमाईज्ड मोबाइल वेहिकिल्स के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना।
Development of Sarnath by VDA

परियोजना के डी.पी.आर. का अनुमोदन पर्यटन विभाग द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया था. परियोजना में एडीपीएल को परियोजना तकनीकी सलाहकार के रूप में तथा कार्यकारी एजेन्सी के रूप मे.के.के.कन्सट्रक्शन एण्ड बिल्डर्स द्वारा परियोजना कार्यों को संपादित किया जा रहा है. परियोजना के कार्यों हेतु पूर्व में विभिन्न विभागों यथा- लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, नगर निगम, जलकल विभाग, एएसआई एवं एनएमए आदि से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात से ही क्षेत्र में द्रुत गति से कार्य कराया जा रहा है.

क्या आपने यह पढ़ाMukhyamantri Chiranjeevi swasthya bima yojana: गहलोत ने की प्रधानमंत्री से मांग; मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश में करें लागू

उक्त महत्वपूर्ण परियोजना के कार्यों की समीक्षा हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई. प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत सारनाथ परिक्षेत्र का विकास परियोजना के संबंध में आहूत अंतर्विभागीय बैठक में उपाध्यक्ष ने कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र संपन्न कराये जाने का निर्देश दिया. बैठक में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त नगर आयुक्त, वाराणसी नगर निगम के साथ साथ अन्य विभागों यथा पीडबल्यूडी, जलकल विभाग, पर्यटन विभाग एवं परियोजना की विभागीय तकनीकी टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक में परियोजना की वर्तमान प्रगति के विषय में अवगत करते हुये समस्त बाह्य अवस्थापना विभागों से परियोजना स्थल पर गतिमान कार्यों का निरीक्षण कर स्थलीय आवश्यकता के अनुसार कार्य हेतु सुझाव के लिये निर्देशित किया गया. जिससे भविष्य में सारनाथ परिक्षेत्र का विकास परियोजना के अंतर्गत कराये गए अवस्थापना कार्यों को संबन्धित विभागों को हस्तगत करने में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो.

Hindi banner 02