Demolition action against illegal plotting by VDA

Demolition action against illegal plotting by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई

Demolition action against illegal plotting by VDA: जोन 4 की प्रवर्तन टीम के द्वारा नगवा वार्ड में की गई कड़ी कार्रवाई

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 25 नवंबरः Demolition action against illegal plotting by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल के निर्देश पर, जोन 4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध की गई उक्त ध्वस्तिकरण की कार्यवाही वार्ड नगवा के खनाव गाँव में की गई।

वीडीए के मीडिया प्रभारी के अनुसार, नगवां वार्ड के अंतर्गत दुर्गा प्रसाद तिवारी व अन्य कालोनाइजर/विकासकर्ता द्वारा ग्राम खनाव वार्ड नगवां वाराणसी पर बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की गयी थी। अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्रवर्तन टीम के सहयोग से ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्रवाई जोन 4 के जोनल अधिकारी चंद्र भानु एवं क्षेत्रीय अवर अभियंता जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। वीडीए उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आऊट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Machine tool design: आईआईटी बीएचयू को मिली मशीन टूल डिजाइन की मंजूरी

Hindi banner 02