डीआरएम अहमदाबाद ने किया साईकिलिस्ट (Cyclist) भाऊ साहब भावर का सम्मान
(Cyclist) भाऊ साहब भावर का अहमदाबाद मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार झा ने व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया।

अहमदाबाद, 04 फरवरी: भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों,जातिगत भेदभाव स्त्री भ्रूण हत्या एंव दहेज़ प्रथा, महिला उत्पीड़न तथा आज की युवा पीढ़ी में तेजी से फैल रहे नशे के खिलाफ व्यक्तिगत स्तर पर अलख जगाने वाले कर्मठ,निष्ठावान एंव सेवभावी (Cyclist) भाऊ साहब भावर का अहमदाबाद मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दीपक कुमार झा ने व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया।
(Cyclist) भावर मूलतः महराष्ट्र के जालना के रहने वाले है तथा समाज के हितार्थ 1993 से साइकिल यात्रा के माध्यम से देशहित एंव समाज के लिए सेवा प्रदान कर रहे है। भावर स्वच्छ भारत मिशन से भी जुड़ें है तथा अपनी देशव्यापी यात्रा के दौरान स्थानीय स्कूल एंव कॉलेजों में जाकर इन कुरीतियों एंव ‘स्वस्थ भारत-स्वस्थ समाज’ पर अपने व्याख्यान भी देते है।
अपनी साइकिल यात्रा के दौरान ये अभी तक हजारों किमी का सफर पूरा कर चुके है। इनके द्वारा किये जा रहे समाज सुधारक कार्यों से प्रभावित होकर डीआरएम झा ने उन्हें अहमदाबाद मण्डल स्पोर्ट्स असोसिएशन के माध्यम से पाँच हजार रु. के नकद पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री झा ने उनके द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।
यह भी पढ़े…..WR Alert: घर से भागी किशोरी को रेलवे ने परिजनों को सुरक्षित सौंपा