Sudhakar inter collage varanasi 600x337 1

Cultural program competition: वाराणसी जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का शुभारम्भ 22 सितंबर को

Cultural program competition: सुधाकर महिला इंटरमीडिएट कॉलेज पांडेपुर में आयोजित होंगी प्रतियोगिता

  • सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्यों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं से निपुण कलाकर प्रतिभाग कर सकते है

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 17 सितम्बर: Cultural program competition: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग वाराणसी के तत्वावधान में सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कालेज, पाण्डेयपुर में 22 सितम्बर को हारमोनियम लाइट, लोकनृत्य (फोक डान्स), लोकगीत (फोक सांग), गिटार वादन, एकाकी (यन एक्ट प्ले), कत्थक नृत्य, क्लासिकल बोकल (हिन्दुस्तानी), तबला वादन, सितार वादन, एक्सटेम्पोर (एलोपयूशन), बासुरी वादन, कर्नाटक चोकल, भरतनाट्यम नृत्य, मणिपुरी नृत्य, वीणा वादन, ओडिसी नृत्य, मृदंगम व कुचिपुड़ी नृत्य विधाओं में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय परम्परागत कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।

उक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्यों से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं से निपुण कलाकर प्रतिभाग कर सकते है।

कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम (Cultural program competition) में राष्ट्रीय एकता,अखण्डता एवं सामाजिक बन्धुता का पूरा ध्यान रखा जायेगा तथा किसी भी धर्म, भाषा, जाति, वर्ग या राजनैतिक दलों या सरकार के सम्बन्ध में कोई टिप्पणी या प्रर्दशन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम में फिल्मी गीतों का प्रस्तुतिकरण कदापि नहीं किया जायेगा। प्रतिभागी कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होने की अनिवार्यता होगी। कलाकारों द्वारा आयु प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों को कोविड-19 से बचाव का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें:-Mount Abu BJP: भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक हुई आयोजित

जनपद स्तर पर दिनांक 22 सितम्बर 2021 को एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों के कलाकार प्रतिभाग करेगें। इसके अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, तथा निजी संस्थाओं से भी निपुण कलाकारों को सम्मिलित किया जायेगा। जनपद स्तर के विजेता कलाकार मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

जनपद के ग्रामीण/शहरीय क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों तथा निजी संस्थाओं के कलाकार 22 सितम्बर को आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता स्थान-सुधाकर महिला इण्टरमीडिएट कालेज, पाण्डेयपुर, वाराणसी

पंजीकरण: 20 सितम्बर से 22 सितम्बर प्रातः 09:00 बजे तक

Whatsapp Join Banner Eng