Corona Testing center

राज्य में फूटा कोरोना (Corona) बम, नये 1,122 मामले और 3 लोगों की मौत

corona test

राज्य में फूटा कोरोना (Corona) बम, नये 1,122 मामले और 3 लोगों की मौत

अहमदाबाद, 17 मार्चः राज्य में कोरोना (Corona) के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में आज बुधवार को कोरोना संक्रमण के नये 1,122 मामले सामने आये है और 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में आज इस संक्रमण से 775 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ADVT Dental Titanium

गुजरात सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में दर्ज 1,122 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 353 मामले सामने आये हैं। अहमदाबाद में 271, वड़ोदरा में 114 और राजकोट में 112 मामले सामने आये हैं। राज्य में अभी तक इस संक्रमण से 4,430 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी तक कुल 2,71,433 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य में अभी तक कुल 5,310 एक्टिव केस है जिसमें से 61 लोगों की हालत नाजुक है उन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया है। राज्य में आज 67,734 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। राज्य में अभी तक 22,71,145 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़े.. स्काइप (Skype) में जुड़ा यह बेहतरीन फीचर, जाननें के लिए पढ़ें पूरी खबर