Yogi winner

CM Yogi Farmers’ questions on top priority: योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में किसानों के सवाल शीर्ष प्राथमिकता पर

CM Yogi Farmers’ questions on top priority: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का करेगी जल्द ऐलान; अन्य सुविधाओं को भी मिलेगा विस्तार

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

लखनऊ, 29 मार्च: CM Yogi Farmers’ questions on top priority: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नव गठित सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार प्राथमिकताएं तय ली हैँ. इन प्राथमिकताओं में एक तरफ जहाँ प्रथम कार्यकाल में शुरू की गई अधूरी परियोजनाओं को तीब्र गति से पूर्ण की जाएगी , वहीं दूसरी ओर खेती और किसानों के सवालों को भी शीर्ष प्राथमिकता पर रखा गया है .

लगातार दूसरी बार प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi Farmers’ questions on top priority) पर जनता वोट के जरिए मुहर लगा चुकी है, अब बारी संकल्प पत्र को अमल में लाने की है। सरकार विकास कार्यों को अगले पांच वर्षों तक जारी रखेगी। जल्द ही सरकार किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराने का ऐलान करेंगी . इसके अलावा सिंचाई व अन्य सुविधाओं को भी विस्तार देने की तैयारी है।

CM Yogi Farmers’ questions on top priority: भाजपा ने 2017 में किसानों की बड़े पैमाने पर कर्ज माफी की थी। वह सिलसिला अगले पांच साल तक जारी रहेगा। सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। अगले पांच सालों में 5,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सभी लघु व सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप देना जारी रहेगा। वहीं 5,000 करोड़ की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के तहत चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। साथ ही नई सहकारी चीनी मिलें स्थापित की जाएंगी. गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Delhi petrol price: दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंचा,एक हफ्ते में पेट्रोल का भाव 4.80 रुपए बढ़ा

बताते चले कि योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में किसानों को खेती-किसानी में होने वाली परेशानियों को भरसक दूर करने का प्रयास किया है. वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराया ताकि सिंचाई के लिए पानी के संकट का सामना न कराना पड़े।अपनी दूसरी पारी में योगी सरकार किसानों से जुड़े हर सवाल को हल करने हेतु संकल्पित है. सरकार का यह संकल्प धरातल पर कितना जल्दी उतर पाता है ,यह आने वाला समय बताएगा.

Hindi banner 02