Civil Services Exam: बीएचयू में सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग

Civil Services Exam: सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा-2023-24 हेतु निःशुल्क कोचिंग के प्रवेश हेतु काउंसलिंग में 300 अभ्यर्थी होंगे शामिल

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 24 दिसंबर: Civil Services Exam: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत सिविल सेवा (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा 2023-24 हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति (SC) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाफल घोषित हो गया।

अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र (यू.जी.सी एच. आर. डी .सी) साइबर लाइब्रेरी के पास आयोजित की जाएगी।

केंद्र के सहायक कुलसचिव रमेश कुमार निगम ने सूचित किया की कुल 100 सीटों के लिए तीन गुना अभ्यर्थीयों को मेरिट के अनुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

काउंसलिंग में अनुसूचित जाति के 147 पुरुष अभ्यर्थी एवं 63 महिला अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 63 पुरुष अभ्यर्थीयों, 27 महिला अभ्यर्थीयों एवं 10 विकलांग अभ्यर्थी को भी बुलाया गया है। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग लेटर प्रेषित किया जा रहा है।

अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के मेल dace.office@bhu.ac.in एवं मोबाईल नम्बर 9450071669 से अबिलम्ब सम्पर्क कर सकते हैं.

क्या आपने यह पढ़ा… Jyotirmath Delegation Meet Uttarakhand CM: ज्योतिर्मठ का प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें