Blanket Distribution in Varanasi

Blanket Distribution in Varanasi: वाराणसी में कड़ाके की ठंड में गरीबों को मिला कंबल

Blanket Distribution in Varanasi: रिन्यू सीएसआर द्वारा कंबल वितरण से प्रेरित होंगे अन्य कॉर्पोरेट घराने- डॉ.दया शंकर मिश्र दयाल

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 जनवरीः Blanket Distribution in Varanasi: उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने वाराणसी के जक्खिनी क्षेत्र के पनियरा स्थित रिन्यू एडुहब प्रशिक्षण केंद्र पर जरुरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने इस मौके पर 1000 से ज्यादा महिलाओं को कंबल वितरित किया।

मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कहा कि, रिन्यू सीएसआर की यह एक बड़ी पहल है। यदि सभी कार्पोरेट इस तरह की पहल करें तो समाज के वंचित वर्ग को बड़ा सहारा मिलेगा। कहा कि मैं समाज के सभी संभ्रांत परिवारों और कॉर्पोरेट घरानों से इस तरह के कार्यक्रम करने की अपील करता हूं जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके और इस कड़कड़ाती ठंड से उनका बचाव हो सके।

Blanket Distribution in Varanasi: रिन्यू सीएसआर के प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि, गिफ्ट वार्म्थ कैंपेन के तहत अब तक साढ़े छ: लाख कंबल बांटे जा चुके हैं और वाराणसी में इस वर्ष 5400 कंबल बांटा जायेगा।

रिन्यू सीएसआर द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रयोगशाला का किया उद्घाटन

आयुष मंत्री डॉ.दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कंबल वितरण के बाद पनियरा स्थित अपर प्राईमरी स्कूल में रिन्यू सीएसआर द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। जिसमें ह्यूमन एनाटामी, ऊर्जा‌, परिवर्तक, टेलीस्कोप, डिजीटल माईक्रोस्कोप और अन्य उपकरण लगाये गये हैं। जिससे छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर मंत्री ने बच्चों से भी बातचीत की। कार्यक्रम में मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, राकेश पांडेय, अंकित सिंह, संतोष पाठक, अरविंद पांडेय, सौरभ राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, राकेश पांडेय, अंकित सिंह, संतोष पाठक, अरविंद पांडेय, सौरभ राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Viksit Bharat Sankalp Yatra: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई दिव्यांगजनों की स्वावलंबी टीम

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें