BHU Faculty of Ayurveda

BHU Faculty of Ayurveda: बी एच यू के आयुर्वेद संकाय मे मुलभूत सुविधाओं का हुआ विस्तार

BHU Faculty of Ayurveda: चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर एस एन शंखवार एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रोफ़ेसर कैलाश कुमार के द्वारा किये गये सुविधाओं के उद्घाटन से मरीजों को होगा विशेष लाभ

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 01 मई:
BHU Faculty of Ayurveda: बी एच यू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय के आयुर्वेद इकाई में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया. उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक चिकित्सा विज्ञान संस्थान प्रोफेसर एस एन संखवार एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर कैलाश कुमार कर कमलो द्वारा नवीन सुविधाओं का उद्घाटन किया गया.

यह भी पढ़ें:- Nomination for Padma Award-2025: पद्म पुरस्‍कार-2025 के लिए नामांकन शुरू

सुविधाओं के बढ़ने से आयुर्वेद ओपीडी में आए रोगियों को वहां पर संचालित विशेष एवं अन्य सुविधाओं की सूचना का विवरण, ध्वनि प्रसारण एवं डिस्प्ले के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। इस अवसर पर निदेशक प्रोफ़ेसर शंखवार के द्वारा लीच थेरेपी में प्रयुक्त सहायक यंत्र एवं आज के परिपेक्ष में अग्निकर्म यंत्र का भी उद्घाटन किया गया। दोनों यंत्रों का निर्माण डॉक्टर पंकज कुमार भारती उप चिकित्सा अधीक्षक, आयुर्वेद के द्वारा किया गया है. डॉ भारती इन दोनों चिकित्सा विधियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के संधिगत रोग जैसे कमर एवं घुटने के दर्द, त्वचा रोग जैसे मुख पर होने वाले कील – मुहासे, न भरने वाले घाव आदि का उपचार उक्त विधि से करते हैं।

प्रोफेसर शंखवार ने लीच के पालन एवं प्रोफेसर गुप्ता ने इसके प्रयोग पर विशेष बल देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रोफेसर अंकुर सिंह , प्रोफेसर जे एस त्रिपाठी, प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, प्रोफेसर एस जे गुप्ता, प्रोफेसर दीपा मिश्रा, प्रोफेसर बी मुखोपाध्याय, डॉ अनुराधा , डॉक्टर खत्री,डॉ शिखा, डॉक्टर भास्कर, डॉक्टर हालदर आदि की उपस्थिति रही.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें