Bank more police station: देश के सर्वश्रेष्ठ थानों के चयन में धनबाद का बैंक मोड़ थाना शामिल

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 30 अगस्त:
Bank more police station: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जा रहा है। सर्वेक्षण की पहली लिस्ट में देश की बेहतरीन 750 पुलिस थानों का चयन किया गया हैं। इसमें धनबाद का बैंक मोड़ थाना भी शामिल है। सर्वेक्षण को लेकर विगत दिनों केंद्रीय टीम बैंक मोड़ थाना पहुंची थी। टीम देश भर के 16 हजार थानों में से चुने गए 750 थानों का मूल्यांकन कर रही है। केंद्रीय टीम कार्य पूरा कर इसमें से देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची गृह मंत्रालय को सौंपेगी। केंद्र सरकार इन 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की सूची की घोषणा नवंबर माह में करेगी।

इसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ थानों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा जबकि श्रेष्ठ 10 थानों को सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा। बैंकमोड़ थाने की व्यवस्था का जायजा लेने वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बैंक मोड़ थाने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रिष्मा रमेशन भी मौजूद थीं।

एसएसपी ने थाने का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैंक मोड़ थाने में मौजूद स्वागत कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बालमित्र डेस्क, शिशु आहार कक्ष के साथ कैंटीन, लॉन्ज, फिटनेस सेंटर, इंडोर गेम्स सेंटर, जवानों के शयन कक्ष समेत थाने की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।

थाने की व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर एसएसपी ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि धनबाद पुलिस ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली एवं मित्रवत व्यवहार की वजह से देश मे एक अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों में व्यापक बदलाव दिख रहा है जिस कारण जनता का विश्वास और सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। आने वाले वक़्त में जिले के अन्य थानों को भी मॉडल थाने के तौर पर तैयार करने योजना पर विभाग तेजी से कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें:Shooting deaths in Iraq: इराक में भी श्रीलंका जैसे हालात…! गोलीबारी में इतने लोगों की हुई मौत

Hindi banner 02