summer train

Bandra-Delhi special train: बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

Bandra-Delhi special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं दिल्ली के बीच विशेष किराये पर समर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

google news hindi

मुंबई, 05 जून: Bandra-Delhi special train: पश्चिम रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 04006/04005 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (08 फेरे)

ट्रेन संख्या 04006 बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल 06, 08, 10 और 12 जून, 2024 को सुबह 04.00 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 06.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04005 दिल्ली – बांद्रा, टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 04, 06, 08 और 10 जून, 2024 को 23.50 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी। और तीसरे दिन 01.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- World Environment Day 2024: धरती, हम लोग और हमारा भविष्य: गिरीश्वर मिश्र

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, गांधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबू रोड,फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवारी, गुडगाँव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में 3 टियर कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04006 की बुकिंग 05.06.2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें