पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया (Ashish Bhatia) का होली पर बड़ा बयान, जानें क्या कहा

(Ashish Bhatia)

पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया (Ashish Bhatia) का होली पर बड़ा बयान, जानें क्या कहा

वड़ोदरा, 19 मार्चः कोरोना के मामले गुजरात में फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अगले महीने विवाह का मौसम और त्योहारों के मनाने पर रोक लग सकती है। वर्तमान समय में आंशिक लॉकडाउन जैसे हालात हैं। इस बीच गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया ने होली के बारे में बड़ा बयान दिया है।

ADVT Dental Titanium

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोरोना के कारण धुलेटी का त्योहार नहीं मनाया जा सकता है। लोग होली मनाने के लिए एकत्र नहीं हो सकते। राज्य के पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया आज वड़ोदरा के दौरे पर हैं। वहाँ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे कोरोना के हालात के अनुसार निर्णय ले रहे हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

नागरिकों के रिलेक्स होते ही कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। प्रतिदिन 25 लाख रूपये मास्क के दंड के रूप में वसूले जा रहे हैं। इसके साथ ही इस वर्ष धुलेटी नहीं मनायी जा सकती। लोग इसे मनाने के लिये एकत्र नहीं हो सकते। इस बारे में आगामी समय में निर्णय लिया जायेगा।

यह भी पढ़े.. पश्चिम रेलवे ने 7 और स्पेशल ट्रेनें (07 special train) चलाने का निर्णय लिया