Oraiya rape case

Ajitmal rape case: पुलिस ने दुष्कर्म आरोपितों से पूछताछ के बाद छोड़ा

अजीतमल, 05 अप्रैल: Ajitmal rape case: बलात्कारी के पिता राजकुमार पोरवाल (राजू) अपने बेटे को बचाने के लिए संजय चौहान सहित अन्य लोगो पर फर्जी मुकदमे लिखवाने का प्रयास कर रहे हैं: पीड़िता के परिवार

पीड़िता के परिवार व पीड़िता के न्याय के लिए आवाज उठाने वाले संजय चौहान का कहना हैं कि यशु पोरवाल पुत्र राजकुमार पोरवाल (राजू) कपिल राजपूत पुत्र ओम नारायण राजपूत निवासी बाबरपुर अजीतमल एक नाबालिक लड़की के साथ उसको डरा धमकाकर गैंगरेप किया हैं अजीतमल का पुलिस प्रशासन बलात्कार के आरोपियों के बचाव कर रही हैं अपराधी और अपराध के खिलाफ आवाज उठाना अजीतमल में प्रशासन को नागवार गुजर रहा है और पीड़िता के परिवार व पीड़िता के न्याय के लिए आवाज उठाने वाले संजय चौहान सहित सैंकड़ों लोगों पर फर्जी मुकदमे का डर दिखाकर गैंगरेप आरोपियों को बचाने का कार्य अजीतमल प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं

Oraiya rape case protest

गैंगरेप आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस उनका पूरा सहयोग कर रही हैं दुष्कर्म के शर्मशार कर देने वाले मामलों में पुलिस अधिकारियों का नकारत्मक रवैया देखने को मिल रहा है अजीतमल कोतवाली पीड़ित परिवार व न्याय की मांग कर रहे लोगों के ऊपर दबाव बना रही है की वह दोषी पक्ष से राजीनामा कर ले वही रेप एवम पॉक्सो एक्ट में समय बीतने के बाद भी दोषियों को गिरफ्तार नही किया जा सका है 15 वर्ष की लड़की को गैंगरेप का शिकार बनाया गया है जिसमे तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने तीनो आरोपियों से पूछताछ कर छोड़ दिया पीड़िता के परिवार वालों ने यह आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:Faisal Patel: कांग्रेस संकटमोचक रहे अहमद पटेल के पुत्र ने बढ़ाया कांग्रेस का संकट

Hindi banner 02