capsules

Ahmedabad drugs seized: अहमदाबाद एयरपोर्ट से दो यात्री गिरफ्तार, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, पढ़ें पूरी खबर

Ahmedabad drugs seized: सीटी स्कैन में पेट और मलाशय में कैप्सूल दिखे, 1.811 किलोग्राम ड्रग्स जप्त

अहमदाबाद, 21 फरवरीः Ahmedabad drugs seized: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर से डीआरआई ने भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की हैं। साथ ही साथ डीआरआई ने युगांडा के दो यात्रियों को भी गिरफ्तार किया हैं। चौंका देनेवाली बात तो यह है कि दोनों के पेट से 165 कैप्सूल में 1.811 किलोग्राम ड्रग्स मिला है। पुलिस ने ड्रग्स को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरु की।

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, शारजाह के थाई एंटेबे हवाई अड्डे से अहमदाबाद पहुंचने वाले युगांडा के एक व्यक्ति को 13 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि उसके शरीर में नशीले पदार्थों के छोटे-छोटे कैप्सूल थे।

क्या आपने यह पढ़ा…… Mother toungue: मातृभाषा से ही औपनिवेशिकता से उबरना संभव है: गिरीश्वर मिश्र

इसी तरह 15 फरवरी को अहमदाबाद में इसी रास्ते की एक महिला के शरीर में नशीली दवाओं के कैप्सूल पाए गए। सीटी स्कैन से पेट और मलाशय में कैप्सूल दिखे। सिविल में एनीमा देकर दोनों युगांडा के लोगों के शरीर से 165 कैप्सूल में कुल 1.811 किलोग्राम हेरोइन की दवा मिली। दोनों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

Hindi banner 02