Serial Blast Case 1

Ahmedabad blast case: दुनिया का सबसे बड़ा फैसलाः एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा, देखें दोषितों की पूरी सूची

Ahmedabad blast case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में सत्र अदालत ने 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनाई

अहमदाबाद, 18 फरवरीः Ahmedabad blast case: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले (Ahmedabad blast case) में सत्र अदालत ने 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा सुनाई है, जबकि 11 दोषितों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। गुजरात और शायद देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब ऐसे मामलों में एक साथ 38 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई है। खासकर गुजरात में 38 लोगों को एक साथ मौत की सजा इससे पहले कभी नहीं मिली।

गुजरात के इतिहास में साबरमती जेल में बमुश्किल एक या दो अपराधियों को फांसी दी गई है। यह पहली बार होगा जब उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौत की सजा को बरकरार रखने पर (Ahmedabad blast case) 38 लोगों को एक साथ फांसी दी जाएगी। लंबी न्याय प्रक्रिया में वर्षों लगने की संभावना है।

क्या आपने यह पढ़ा…… Rape victim minor girl commits suicide: उत्तर प्रदेश में रेप पीड़ित नाबलिग लड़की ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

देखें (Ahmedabad blast case) दोषियों की पूरी सूची

A-1) जावेद कुतबुद्दीन शेख (31) , जुहापुरा, अहमदाबाद
(A-2) इमरान इब्राहीम शेख, वाड़ी ताइवाडा, वड़ोदरा
(A-3) इकबाल कासम शेख, भोईवाडा नाका, वडोदरा
(A-4) समसुद्दीन साहबुद्दीन शेख , दरियापुर, अहमदाबाद
(A-5) ग्यासुद्दीन अब्दुल हलीम अंसारी , गोमतीपुर, अहमदाबाद
(A-6)मोहम्मद आरीफ मोहम्मद इकबाल कागजी, शाहपुर, अहमदाबाद
(A-7)महंमद अनीस अगरबतीवाला,वाड़ी ताइवाडा, वडोदरा
(A-8)युनूस महम्मद मंसुरी, बापुनगर, अहमदाबाद
(A-9)कमरुद्दीन चांद महमद नागोरी, थाना महाकाल, उज्जैन
(A-10) आमील परवाज काजी शेख, थाना उनवेल, उज्जैन
(A-11) सीबली साबीत अब्दुल करीम मुस्लीम, इवाटुपेट्टा, केरल
(A-12)सफदर हुसान नागोरी, थाना महीदपुर, उज्जैन
(A-13)हाफी हुसैन, विजापुर, कर्नाटक
(A-14) मोहम्मद गुलाम ख्वाजा मंसूरी, जंबुसर , भरुच
(A-15)मुफ्ती अबुबशर, अबुबकर शेख, गांव बीनापुरा, जिला, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश
(A-16)अब्बास उमर समेजा, केम्प एरिया, भुज
(A-18)जावेद अहमद सगीर अहमद शेख, गोमतीपुर अहमदाबाद
(A-27) महमद इसमाइल, गोमतीपुर, अहमदाबाद
(A-28)अफजल अफसर मुतलीब उस्मानी, शिवाजीनगर, मुंबई-4
(A-31)महंमद आरीफ, मुंबई
(A-32)असाफी बशरुद्दीन शेख, पुणे, महाराष्ट्र
(A-36) महंमद आरीफ नसीम अहमद मीरजा, गांव संजरपुर, थाना-सराइमीर, तहसील नीजामाबाद, जिला, अजमगढ़
(A-37) कयामुद्दीन सरफुद्दीन कापड़ीया, वडोदरा
(A-38) महमंद राहुल सादाबा अहमदसंजरपूर तहसील, निजामाबाद, जिला आजमगढ़, यूपी
(A-39) जीशान अहमद शेख बाजबहादूर मोहल्ला, घर नं-311, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश
(A-40) जींयउर रहमान तेली, अगवानपूर, थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश
(A-42) महमंद शकील लुहार, गांव लोहारका, ओरंगाबाद, जिला बुलंद शहर, उत्तरप्रदेश
(A-44) मोहमंद अकबर, पुणे, महाराष्ट्र
(A-45) फजले रमहमान, पुणें महाराष्ट्र
(A-47) अहमद बावा, कर्नाटक
(A-49) सरफुद्दीन, बदलगुहा, हैदराबाद
(A-50) सैफुर रहमान, आजमगढ़, उत्तरप्रदेश
(A-60) सादुली करीम, केरल
(A-63) मोहमंद तनवीर, गाम नाजीमाबाद, पठाणपुरा जिला बिजनोर, उत्तरप्रेदश
(A-69) आमीन नीजर शेख, इन्दौर मध्यप्रदेश
(A-70) मोहमंद मोबीन , इन्दौर, मध्यप्रदेश
(A-75) मोहमंद रफीक जेब अफ्रीदी, जुहापुरा, अहमदाबाद
(A-78) तौसीफ खान, जुहापुरा, अहमदाबाद

(A 20) अतीकुर रहमान अब्दुल हकीम मुसलमान
(A 21) मेहंदी हसन अब्दुल हबीब अंसारी
(A 22) इमरान अहमद सिराज अहमद हाजी पठान
(A 26) मोहम्मद अली महोराम अली अंसारी
(A 30) मोहम्मद सादिक शेख
(A 35) रफीउद्दीन सरफुद्दीन कपाड़िया
(A 43) अनिक खालिद शफीक सैयद
(A 46) मोहम्मद नौसाद मोहम्मद इरशाद सैयद
(A 59) मोहम्मद अंसारी
(A 66) मोहम्मद सफीक अंसारी
(A 74) मोहम्मद अबरार बाबूखान मनियार

Hindi banner 02