कोरोना के मामले बढ़ने से अहमदाबाद (Ahmedabad) महानगरपालिका का निर्णय, बाग-बगीचे व प्राणी संग्रहालयों में प्रवेश बंद

(Ahmedabad)

कोरोना के मामले बढ़ने से अहमदाबाद (Ahmedabad) महानगरपालिका का निर्णय, बाग-बगीचे व प्राणी संग्रहालयों में प्रवेश बंद

अहमदाबाद, 17 मार्चः अहमदाबाद में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर महानगरपालिका ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब शहर के बाग-बगीचों और चिड़ियाघर में प्रवेश बंदी जारी कर दी गई है। वहीं अन्य पाबंदियां लगाने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

ADVT Dental Titanium

सख्त कार्यवाही के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कर्फ्यू के समय में कमी कर अब रात 10 बजे से इसका अमल शुरू कर दिया है। वहीं अहमदाबाद में इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टी-20 मैच में भी दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Whatsapp Join Banner Eng

कल से ही तमाम बाग-बगीचे व चिड़ियाघर बंद कर दिये जायेंगे। सरकार द्वारा अगली सूचना मिलते तक तमाम बाग-बगीचे व चिड़ियाघर बंद रहेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। इसमें कहीं न कहीं सरकार भी जिम्मेदार है।

यह भी पढ़े.. एक ही दिन में बीजेपी (BJP) के दो नेताओं की मौत, एक ने लगाई फांसी, दूसरा हुआ कोरोना का शिकार, पढ़िए पूरी खबर