Aadhar no in voter card link special campaign: वाराणसी में मतदाताओं के वोटर कार्ड में आधार नं. लिंक हेतु विशेष अभियान
Aadhar no in voter card link special campaign: बूथ लेविल अधिकारी अपने- अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म–6बी प्राप्त करेंगें
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 सितंबर: Aadhar no in voter card link special campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के वोटर कार्ड में आधार न लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में 4 सितम्बर को समस्त बूथ पर एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर प्राप्त करने का कार्य 01 अगस्त से गतिमान है।
आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार 04 सितम्बर (रविवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। इस तिथि पर सभी बूथ लेविल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर मतदाताओं से फार्म–6बी प्राप्त करेंगें।
विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों द्वारा बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि कोई बूथ लेविल आफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उक्त अभियान दिवस के दिन जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान/कार्यालय एवं अन्य संस्थान जहाँ पर मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेंगे।जनसामान्य से अपील है कि जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित है वे मतदाता उक्त तिथि को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर फार्म-6 बी के माध्यम से निर्वाचक नामावली में आधार नम्बर लिंकिंग हेतु अपना आधार नम्बर स्वैच्छिक रूप से बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा सकते हैं।
उक्त के अतिरिक्त मतदाता स्वयं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://np.in https://voterportal. eci.gov.in अथवा voter Helpline App के माध्यम से आधार नम्बर को मतदाता सूची से लिंक कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Eat right challenge scheme in varanasi: वाराणसी में ईट राइट चैलेंज योजना के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम