WR trains will be regulated: पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी रेगुलेट, जानिए पूरा विवरण…
WR trains will be regulated: वलसाड-डुंगरी तथा डुंगरी-बिलीमोरा खंडों में पावर और ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रेगुलेट होंगी
मुंबई, 13 जनवरीः WR trains will be regulated: रविवार (15 जनवरी) को डाउन लाइन पर डुंगरी-वलसाड सेक्शन में पुल संख्या 340 और बिलीमोरा-डुंगरी सेक्शन में पुल संख्या 359 के लिए अप्रोच मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रेगुलेट होंगी। यह ब्लॉक 09.35 बजे से 14.05 बजे तक लिया जायेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
रेगुलेट होने वाली ट्रेनेंः
- 15 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
- 15 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
क्या आपने यह पढ़ा…. Surendranagar railway station: सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ चार यात्री लिफ्ट की सुविधाओं का लोकार्पण