WR Summer special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी गांधीग्राम-बोटाद और ध्रांगध्रा-बोटाद के बीच “समर स्पेशल ट्रेन”

WR Summer special train: गांधीग्राम-बोटाद और ध्रांगध्रा-बोटाद के बीच 15 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन विशेष किराए पर “समर स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 14 अप्रैलः WR Summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीग्राम-बोटाद और ध्रांगध्रा-बोटाद के बीच 15 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन विशेष किराए पर “समर स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  • ट्रेन नंबर 09211/09212 गांधीग्राम-बोटाद दैनिक समर स्पेशल

ट्रेन नंबर 09211 गांधीग्राम-बोटाद दैनिक समर स्पेशल प्रतिदिन गांधीग्राम से 09.25 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 13.15 बजे बोटाद पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09212 बोटाद-गांधीग्राम दैनिक समर स्पेशल प्रतिदिन बोटाद से 14.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.05 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वस्त्रापुर, सरखेज, मोरैया, मटोडा, बावला, धोलका, गोधनेश्वर, कोठ गांगड, अरणेज, लोथल भूरकी, लोलिया, हडाला भाल, धोली भाल, रायका, धंधुका, तगडी, भीमनाथ, चंदरवा, जालिला रोड, सारंगपुर रोड एवं अलाऊ स्टेशनों पर रूकेगी।

  • ट्रेन नंबर 09213/09214 बोटाद-ध्रांगध्रा दैनिक समर स्पेशल

ट्रेन नंबर 09213 बोटाद-ध्रांगध्रा दैनिक समर स्पेशल प्रतिदिन बोटाद से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 06.45 बजे ध्रांगध्रा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09214 ध्रांगध्रा-बोटाद दैनिक समर स्पेशल प्रतिदिन ध्रांगध्रा से 06.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.25 बजे बोटाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुंडली, राणपुर, चुडा, लींबडी, वढवाण सिटी, जोरावरनगर, सुरेन्द्रनगर गेट एवं सुरेन्द्रनगर जंक्शन स्टेशनों पर रूकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Gond painting in MP: मध्यप्रदेश में प्रचलित गोंड पेंटिंग को मिली नई पहचान…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें