WR effected trains schedule: हरिद्वार-लक्सर सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित

WR effected trains schedule: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट की जायेंगी

मुंबई, 24 अक्टूबरः WR effected trains schedule: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर सेक्शनों के बीच दोहरीकरण के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट की जायेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें:-

  1. 27 अक्टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी।

2). 28 अक्टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हरिद्वार के बजाय हजरत निजामुद्दीन से प्रारंभ होगी ।

3). 25 से 28 अक्टूबर, 2021 तक छूटने वाली ट्रेन 09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल मेरठ सिटी जं. पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी।

4). 26 से 29 अक्टूबर 2021 तक छूटने वाली ट्रेन संख्या 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हरिद्वार की बजाय मेरठ सिटी जं. से प्रारंभ होगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Period leave: महिला कर्मचारियों को अब हर महीने मिलेगी 2 दिन की पीरियड लीव

5). 26 अक्टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09111 वलसाड-हरिद्वार हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी।

6). 27 अक्टूबर, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09112 हरिद्वार-वलसाड स्पेशल हरिद्वार के बजाय हजरत निजामुद्दीन से प्रारंभ होगी।

WR effected trains schedule: स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng