WR change train timetable: 1 नवंबर से पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों की गैर-मानसून समय सारणी होगी लागू

WR change train timetable: महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल का समय भी यात्रियों की मांग के अनुसार 01.11.2021 से संशोधित होगा

वड़ोदरा, 29 अक्टूबरः WR change train timetable: पश्चिम रेलवे से चलने वाली कुछ विशेष ट्रेनों के समय में 1 नवंबर, 2021 से गैर-मानसून समय सारणी के अनुसार परिवर्तन किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे की जिन ट्रेनों में गैर-मानसून समय सारणी लागू की जायेगी, उनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
  2. ट्रेन संख्या 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  3. ट्रेन संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  5. ट्रेन संख्या 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
  6. ट्रेन संख्या 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष

क्या आपने यह पढ़ा…. Solapur division inspection: मध्य रेल के महाप्रबंधक ने सोलापुर मंडल का किया निरीक्षण

ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल

ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल के समय को भी यात्रियों की मांग के अनुसार 1 नवंबर, 2021 से संशोधित किया गया है। तदनुसार, ट्रेन नंबर 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल महेसाणा से 09.20 बजे के बजाय 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया समय सारणी के इन परिवर्तनों पर ध्यान दें। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng