WR add additional coaches in four pairs of trains: पश्चिम रेलवे द्वारा चार जोड़ी ट्रेनों में स्थायी आधार पर जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच, जानिए…

WR add additional coaches in four pairs of trains: ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं

मुंबई, 15 जुलाईः WR add additional coaches in four pairs of trains: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्थायी आधार पर चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…. Ganpati special train news: पश्चिम रेलवे द्वारा 6 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों के 60 फेरों का किया जायेगा परिचालन, जानें हमारे साथ…

  1. ट्रेन संख्या 12919/12920 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस में 18 जुलाई से डॉ. अम्बेडकर नगर से और 20 जुलाई से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से एक अतिरिक्त फर्स्‍ट एसी कोच जोड़ा जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 22915/22916 बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस में 18 जुलाई से बांद्रा टर्मिनस से और 19 जुलाई से हिसार से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 22975/22976 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस में 21 जुलाई से बांद्रा टर्मिनस से और 22 जुलाई से रामनगर से एक अतिरिक्त एसी 2 टियर कोच जोड़ा जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 09161/09162 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल में 16 जुलाई से वलसाड और वडोदरा से दो अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी चेयर कार कोच जोड़े जाएंगे।

ट्रेन संख्‍या 12919 के फर्स्‍ट एसी कोच की बुकिंग 16 जुलाई से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02