Viramgam-Mahesana train schedule: कल से विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय एवं हाल्ट में परिवर्तन

Viramgam-Mahesana train schedule: मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जक्सी, भांकोड़ा, देतरोज, कटोसण रोड, भटारिया, जोटाणा एवं लिंच स्टेशनों पर रुकेगी

मुंबई, 21 अक्टूबरः Viramgam-Mahesana train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के दिनांक 22 अक्टूबर 2021 से परिचालन समय एवं हाल्ट में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09492 विरमगाम-महेसाणा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन विरमगाम से 18:25 बजे चलकर 19:50 बजे महेसाणा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09491 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन महेसाणा से 20:15 बजे चलकर 21:35 बजे विरमगाम पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जक्सी, भांकोड़ा, देतरोज, कटोसण रोड, भटारिया, जोटाणा एवं लिंच स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. CRGM visit matunga-carriage workshop: मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने कैरिज वर्कशॉप और माटुंगा का निरीक्षण किया

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng