ADI Meeting

Vigilance Awareness Week: अहमदाबाद में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत सेमीनार का आयोजन

Vigilance Awareness Week: मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अहमदाबाद में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत सेमीनार का आयोजन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 03 नवंबर:
Vigilance Awareness Week: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेल कर्मचारियों में ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 31 अक्टूबर, 2022 से 06 नवम्बर, 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 03 नवंबर, 2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अहमदाबाद में सेमीनार का आयोजन किया गया।

मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने सेमीनार में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया एवं मण्डल पर भ्रष्टाचार निवारण हेतु किए गए कार्यों से अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें:Special train for Parikrama Mela in Junagadh: जूनागढ़ में ‘परिक्रमा मेला’ के दौरान चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुख्य सतर्कता अधिकारी पश्चिम रेलवे सुमित हँसराजनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों से होने वाली गलतियों के प्रति सतर्क रहने हेतु सलाह दी। पश्चिम रेलवे सतर्कता विभाग की उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्राफिक) अनिता पी. द्वारा सतर्कता संगठन, उनकी कार्यविधि एवं हाल के कुछ विजिलेंस केसों के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयी। इस सेमीनार में शामिल होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सतर्कता से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी की गई।

इस सेमीनार में मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन, अपर मण्डल रेल प्रबंधक अनंत कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक दयानंद साहू, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) गुरु प्रकाश, मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित हँसराजनी, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (ट्राफिक) अनिता पी., सहायक सतर्कता अधिकारी एस.अरुलमणी पौलराज सहित सभी ब्रांच अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi banner 02