migraine headche

Tips for migraine: अचानक हो रहा है माइग्रेन; माइग्रेन से निपटने के लिए टिप्स जाने

Tips for migraine: माइग्रेन का अटेक कभी भी कहीं भी आ सकता हैं। हमेशा अपने पास इसके बचाव के साधन रखें।

Tips for migraine: माइग्रेन की समस्या आज कल आम हो चुकी है।  चाहे कोई भी वर्ग क्यों न हो माइग्रेन हर वर्ग को प्रभावित करता हैं। माइग्रेन होने पर हर काम में बाधा आ जाती हैं।  चाहे वो स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ या फिर ऑफिस में काम करने वाले हो, माइग्रेन से हर कोई परेशान हैं।  ये दर्द तेज और आधे सिर में भी हो सकता हैं।  आज के आर्टिकल में हमने कुछ टिप्स बताए हैं जो की अचानक आए माइग्रेन के अटेक से खुद को कैसे बचाए। 

सबसे पहले तो आपको खुद शांत होना पड़ेगा।  अपने दिल और दिमाग को शांत करने की कोशिश करें। काम का ज्यादा स्टेस हो तब बिच बिच में ब्रेक जरूर लें। 
मेडिटेशन जरूर करें। माइग्रेन के अटेक को मेडिटेशन से कम किया जा सकता हैं। 
आपको जिस चीज़ से दर्द ज्यादा हो उन चीज़ो को दूर करें। 
यदि आपको बार बार माइग्रेन का दर्द होता हैं तो हमेशा अपने पास दवाईया और कोल्ड पैक रखें जिससे आपको तुरंत उपचार मिल सकें।

यह भी पढ़ें:– Veraval-Jabalpur Express Diverted Route: वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Hindi banner 02