passenger train ac coach

Vapi-Izzatnagar Summer Special Train: वापी-इज्जतनगर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन इस स्टेशन पर भी रूकेगी, जानिए…

Vapi-Izzatnagar Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा वापी-इज्जतनगर ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन को वलसाड स्टेशन पर प्रदान किया गया अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 24 मईः Vapi-Izzatnagar Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09005/09006 वापी-इज्जतनगर ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन का वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाई जा रही है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09005 वापी-इज्जतनगर स्‍पेशल ट्रेन को 26 मई से वलसाड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन वलसाड स्टेशन पर 12.50 बजे पहुंचेगी और 12.52 बजे प्रस्थान करेगी।

Advertisement

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09006 इज्जतनगर-वापी स्पेशल ट्रेन के ठहराव की शुरुआत 27 मई को इज्‍जतनगर से चलने वाली सेवा से होगी। यह ट्रेन 00.40 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी और 00.42 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Gautam Adani Net Worth: कमाई के मामले में अडानी ने फिर दुनिया में सबको दी मात, 24 घंटे में कमाए करोड़ो रुपये

Advertisement
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें