Trains Timing changed: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में परिवर्तन, जानिए…

Trains Timing changed: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा

अहमदाबाद, 11 फरवरीः Trains Timing changed: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के समय में बदलाव

  • 14 फरवरी से ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का आगमन-प्रस्थान का समय 03.25/03:40 बजे की बजाय 03.20/03:25 बजे रहेगा
  • 14 फरवरी से ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 20:25/20.35 बजे की बजाए 20.25/20:30 बजे रहेगा।
  • 14 फरवरी से ट्रेन संख्या 19055 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 23:50/23:59 बजे की बजाय 23.50/23:55 बजे रहेगा।
  • 15 फरवरी से ट्रेन संख्या 19056 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 03.10/03.25 बजे की बजाय 03.00/03.05 बजे रहेगा।
  • 16 फरवरी से ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 05.00/5.10 बजे की बजाय 05.00/5.05 रहेगा।
  • 17 फरवरी से 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 00.35/00.45 बजे की बजाय 00.35/00.40 रहेगा।
  • 17 फरवरी से ट्रेन संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 07.25/07.35 बजे की बजाय 07.25/07.30 बजे रहेगा।
  • 18 फरवरी से 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान का समय 03.10/03.25 बजे की बजाय 03.00/03.05 बजे रहेगा

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. IND vs AUS: स्पिनर्स के सामने बेबस नजर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया ने इतने रनों से जीता मैच…

Hindi banner 02