Trains Schedule Changed: डायवर्ट होने वाली यह ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Trains Schedule Changed: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित होने के कारण डायवर्ट होने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी

मुंबई, 13 अक्टूबरः Trains Schedule Changed: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल पर बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु लिया जाने वाला ब्लॉक अगली सूचना तक स्थगित किया गया है। तदनुसार परिवर्तित मार्ग से चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग एवं समय सारणी के अनुसार चलेगी…

  1. 15 से 27 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग उधना-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा के रास्ते चलेगी।
  2. 15 से 27 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग निशातपुरा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-उधना के रास्ते चलेगी।
  3. 26 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल सप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग उधना-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-निशातपुरा के रास्ते चलेगी।
  4. 15 से 27 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलेगी।
  5. 17 से 27 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर के रास्ते चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, मार्ग, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Los Angeles Olympics 2028: अब ओलंपिक्स में भी दिखेगी बल्ले-गेंद के बीच संघर्ष, 128 साल बाद…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें