Trains Cancelled news: सुरेन्द्रनगर यार्ड में इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जानिए…

Trains Cancelled news: 8 मई को सुरेन्द्रनगर यार्ड में इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

राजकोट, 05 मईः Trains Cancelled news: पश्चिम रेलवे राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य हेतु 8 मई (सोमवार) को ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

रद्द की गयी ट्रेनें:

  1. ट्रेन नंबर 09572 भावनगर–सुरेन्द्रनगर 08 मई को रद्द।
  2. ट्रेन नंबर 09503 सुरेन्द्रनगर–भावनगर 08 मई को रद्द।
  3. ट्रेन नंबर 09359 बोटाद-ध्रांगध्रा डेमु 08 मई को रद्द।
  4. ट्रेन नंबर 09360 ध्रांगध्रा-बोटाद डेमु 08 मई को रद्द।
  5. ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी 08 मई को रद्द।
  6. ट्रेन नंबर 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी 08 मई को रद्द।

वढवाण सिटी स्टेशन तक चलने वाली ट्रेनेंः

  1. ट्रेन नंबर 09534 (भावनगर–सुरेन्द्रनगर) भावनगर टर्मिनस स्टेशन से वढवाण सिटी स्टेशन तक चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 09527 (सुरेन्द्रनगर-भावनगर) वढवाण सिटी स्टेशन से चलेगी। इस प्रकार यह ट्रेन वढवाण सिटी से चलकर भावनगर को जाएगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 07 मई की ट्रेन नंबर 12478 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर सुपर फास्ट एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  2. 08 मई की ट्रेन नंबर 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  3. 08 मई की ट्रेन नंबर 19218 वेरावल-बान्द्रा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  4. 08 मई की ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल मार्ग में 50 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  5. 08 मई की ट्रेन नंबर 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
  6. 08 मई की ट्रेन नंबर 09575 राजकोट-महबूबनगर एक्स्प्रेस मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad-Darbhanga special train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद से दरभंगा और समस्तीपुर के लिए विशेष ट्रेनें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें