Trains Affected news: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण आज की यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल…

Trains Affected news: इटोला-वरनामा स्टेशनों पर 20 मार्च को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

वड़ोदरा, 20 मार्चः Trains Affected news: पश्चिम रेलवे की सूरत-वड़ोदरा रेल खंड के इटोला-वरनामा स्टेशनों पर 20 मार्च (सोमवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः

निरस्त ट्रेनें:

• ट्रेन नं 09161 वलसाड–वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
• ट्रेन नं 09162 वडोदरा- वलसाड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से रद्द की गयी ट्रेन:

  • ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस को मुंबई सेंट्रल से भरूच तक चलाया
    जाएगा। इस तरह यह ट्रेन भरूच-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Benefits of mint leaves: गर्मियों में करें पुदीने की पत्तियों का सेवन, होंगे यह शानदार फायदे…

Hindi banner 02