Trains affected news: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें होंगी प्रभावित, जानिए…

Trains affected news: जयपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

राजकोट, 06 जनवरीः Trains affected news: उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा जिसके चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार हैः-

रद्द ट्रेनें:

  • गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर–दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस 07.01.2023, 10.01.2023, 14.01.2023 और 17.01.2023 को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय रौहिल्ला–पोरबंदर एक्सप्रेस 09.01.2023, 12.01.2023, 16.01.2023 और 19.01.2023 को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 19.01.2023 को पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस अपने वर्तमान रूट फुलेरा–जयपुर–अलवर–रेवाड़ी की जगह वाया फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी होकर चलेगी।
  • 23.01.2023 को दिल्ली सराय रौहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय रौहिल्ला–पोरबंदर एक्सप्रेस अपने वर्तमान रूट रेवाड़ी–अलवर–जयपुर–फुलेरा की जगह वाया रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा होकर चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. World longest cruise service start from varanasi: वाराणसी से शुरू होगा विश्व की सबसे लम्बी दूरी की क्रुज सेवा