Trains affected news: डुंगरी-वलसाड तथा बिलीमोरा-डुंगरी खंडों में ब्लॉक होने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित, पढ़ें…

Trains affected news: डुंगरी-वलसाड और बिलीमोरा-डुंगरी खंडों में पुल संख्या 339 और 358 के मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए कल 12.30 बजे से 17.30 बजे तक पांच घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा

मुंबई, 02 जनवरीः Trains affected news: डुंगरी-वलसाड और बिलीमोरा-डुंगरी खंडों में पुल संख्या 339 और 358 के मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए मंगलवार, 3 जनवरी, 2023 को 12.30 बजे से 17.30 बजे तक पांच घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की लंबी दूरी की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें

  1. 02.01.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 03.01.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 03.01.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस इंटरसिटी एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें

  1. 02.01.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्‍सप्रेस को नवसारी में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त परिवर्तनों को ध्‍यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा… WR trains Affected: पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें हुई प्रभावित, जानिए…