Train timing Changed: राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के टाइम में परिवर्तन, जानिए पूरी डिटेल…

Train timing Changed: 14 जून की राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से दो घंटा देरी से चलेगी

राजकोट, 13 जूनः Train timing Changed: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के अंकलेश्वर-सायन स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंगगेट नं 153 तथा संजाली–कोसंबा स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नं 166 पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 14 जून (बुधवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के चलते राजकोट डिविजन से जाने वाली राजकोट-सिकंदराबाद एक्स्प्रेस को रिशेड्यूल किया जाएगा।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार 14 जून को ट्रेन संख्या 22717 राजकोट-सिकंदराबाद एक्स्प्रेस राजकोट से अपने निर्धारित समय सुबह 05.30 बजे की जगह 2 घंटा देरी से यानि कि सुबह 07.30 बजे रवाना होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Trains Affected By Cyclone: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और ट्रेनें प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें