Train stoppage changed: प्लेटफॉर्म विस्तार कार्य के कारण दादर में इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन, जानें…

Train stoppage changed: ट्रेनों के चलाने का पैटर्न तत्काल प्रभाव से 30 सितंबर 2023 तक पालन किया जायेगा

मुंबई, 25 अप्रैलः Train stoppage changed: सीएसएमटी में प्लेटफार्म विस्तार के बुनियादी ढांचे के काम के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों के चलाने का पैटर्न तत्काल प्रभाव से 30 सितंबर 2023 तक पालन किया जायेगा।

दादर में अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन:

  1. 12134 मंगलुरु-मुंबई
  2. 12810 हावड़ा-मुंबई
  3. 11402 आदिलाबाद-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस
  4. 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
  5. 22108 लातुर-मुंबई एक्सप्रेस

डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि इस बुनियादी ढांचे के काम के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR GM visit Dr. babasaheb ambedkar memorial hospital: मध्य रेल के महाप्रबंधक ने डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल का किया दौरा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें