Train Stoppage at Sabarmati Station: यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का साबरमती स्टेशन (जेल साइड) पर अस्थाई ठहराव

अहमदाबाद, 11 जनवरीः Train Stoppage at Sabarmati Station: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल पर यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर मोडिफिकेशन कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी और साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का साबरमती स्टेशन (जेल साइड) SBT पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है:-

  1. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस
  2. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस
  3. 11 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस
  4. 11 और 12 जनवरी को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस
  5. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस
  6. 12 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

Train Stoppage at Sabarmati Station: ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. India 1st Made in India Semiconductor Chip: गुजरात में होगा देश की पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें