Train Schedule Changed: इस तारीख की पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्थान करेगी

Train Schedule Changed: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर 14 जून की पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेन्द्रनगर से प्रस्थान करेगी

राजकोट, 13 जूनः Train Schedule Changed: पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनज़र सतर्कतावश चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों के ट्रेन यात्रियों के लिए विविध संरक्षा और सुरक्षा सावधानियां भी बरती जा रही हैं। रिफंड मौजूदा नियमों के अनुसार स्वीकार्य होगा। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

शॉट ओरिजिनेट/टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 14 जून को ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस पोरबंदर की जगह सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी। इस तरह यह ट्रेन पोरबंदर-सुरेन्द्रनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
  2. 14 जून को ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस दादर से प्रस्थान करके सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस तरह यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर-पोरबंदर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train timing Changed: राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के टाइम में परिवर्तन, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें