Train Schedule Changed: साबरमती स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें होगी प्रभावित

Train Schedule Changed: ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ ट्रेनें खोडियार-साबरमती के बीच आंशिक निरस्त एवं कुछ ट्रेनें साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी

अहमदाबाद, 09 जनवरीः Train Schedule Changed: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ ट्रेनें खोडियार-साबरमती के बीच आंशिक निरस्त एवं कुछ ट्रेनें साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर नहीं जाएगी। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

पूर्णत: निरस्त ट्रेनेंः

  1. 10 से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09431 साबरमती-महेसाणा डेमू स्पेशल
  2. 10 से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09437 महेसाणा-आबूरोड डेमू स्पेशल
  3. 11 से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09438 आबूरोड-महेसाणा डेमू स्पेशल
  4. 11 से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल
  5. 10 से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09433 साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल
  6. 11 से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 09434 पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल

खोड़ियार और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनेंः

  1. 10 और 11 जनवरी को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20485 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन खोड़ियार और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. 10 और 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस साबरमती के स्थान पर खोडियार स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन साबरमती और खोड़ियार के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. 10 से 11 जनवरी तक जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14803 जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन खोड़ियार और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  4. 11 और 12 जनवरी की ट्रेन संख्या 20486 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस साबरमती के स्थान पर खोडियार स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन साबरमती और खोड़ियार के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  5. 11 जनवरी को आगरा केंट से चलने वाली ट्रेन संख्या 12547 आगरा केंट-साबरमती एक्सप्रेस खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन खोड़ियार और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  6. 10 जनवरी को ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22547 ग्वालियर-साबरमती एक्सप्रेस खोडियार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन खोड़ियार और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  7. 12 जनवरी की ट्रेन संख्या 22548 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस साबरमती के स्थान पर खोडियार स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन साबरमती और खोड़ियार के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  8. 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 12548 साबरमती-आगरा केंट एक्सप्रेस साबरमती के स्थान पर खोडियार स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन साबरमती और खोड़ियार के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  9. 11 और 12 जनवरी की ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस साबरमती के स्थान पर खोडियार स्टेशन से ऑरिजिनेट (प्रारंभ) होगी। यह ट्रेन साबरमती और खोड़ियार के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

निम्नलिखित ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-साबरमती (धर्मनगर साइड)-खोडियार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-साबरमती (जेल साइड)-चांदलोडिया-खोडियार के रास्ते चलेगी तथा कुछ ट्रेनें साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी

  1. 10 से 12 जनवरी तक की ट्रेन संख्या 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  2. 10 से 12 जनवरी तक की ट्रेन संख्या 12915 अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  3. 11 जनवरी की ट्रेन संख्या 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  4. 10 और 11 जनवरी को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर-बीकानेर साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  5. 10 और 11 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  6. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  7. 11 और 12 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  8. 10 जनवरी को सूरत से चलने वाली ट्रेन संख्या 09111 सूरत-महुआ स्पेशल गांधीग्राम, बावला, ढोलका एवं धंधुका स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
  9. 11 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  10. 10 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22949 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  11. 10 जनवरी को बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल एक्सप्रेस सरखेज और धंधुका स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  12. 12 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22931 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस साबरमती स्टेशन पर नहीं जाएगी।
  13. 11 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  14. 10 से 12 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस
  15. 11 जनवरी को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12989 दादर-अजमेर
  16. 09 और 10 जनवरी को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस
  17. 11 जनवरी को नांदेड से चलने वाली ट्रेन संख्या 22723 हुजूर साहेब नांदेड-श्री गंगानगर एक्सप्रेस
  18. 11 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस
  19. 10 जनवरी को केएसआर बेंगलुरू से चलने वाली ट्रेन संख्या 16508 केएसआर बेंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस
  20. 11 और 12 जनवरी को वलसाड से चलने वाली ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  21. 11 और 12 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस
  22. 10 और 12 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस
  23. 9 जनवरी को मैसूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस
  24. 10 जनवरी को दादर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस
  25. 10 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस

यात्रियों निवेदन है की उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Ram Lala Pran Pratishtha: जानें कौन है वो 5 लोग, जो प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भगृह में रहेंगे मौजूद

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें