Train route changed: अहमदाबाद से दरभंगा और वाराणसी को जाने वाली कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Train route changed: पार्वती नदी का जल स्तर बढने की वजह से अहमदाबाद से दरभंगा और वाराणसी को जाने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 24 अगस्तः Train route changed: पश्चिम मध्‍य रेलवे के गुना-मक्सी सेक्शन में भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जल स्तर बढने की वजह से अहमदाबाद से दरभंगा और वाराणसी को जाने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

  1. 26 अगस्त की ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।
  2. 24, 26 और 28 अगस्त की ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।
  3. 25, 27 और 29 अगस्त की ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।
  4. 30 अगस्त की ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर चलेगी।
  5. 25, 26 और 28 अगस्त की ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर चलेगी।
  6. 24, 27 और 29 अगस्त की ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा….. Important news mumbai local train passengers: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण खबर, जानने के लिए पढ़ें…

Hindi banner 02